धानापुर- अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार का मैच धानापुर(चंदौली) बनाम कैमूर इलेवन के बीच 90 मिनट का खेल हुआ। पहले हाफ के खेल में दोनो में किसी भी टीम ने गोल नही किया लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम समय मे धानापुर की टीम से ओसामा ने गोल दाग कर अपनी टीम को सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर दिया। ।इस दौरान मुख्य रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह,अंसार अहमद,गोविंद उपाध्याय, शाहआलम खान, अरशद खान गुड्डू,अशोक सिंह, रुस्तम खान,सहरे आलम खान, राजन खान, रमेश द्विवेदी,मनीष सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। निर्णायक मजहर खान रहे।कमेंट्री संयुक्त रूप से इमरान खान ,कामरान खान एवं आतिफ खान ने किया।



