32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

कॉमन सर्विस सेंटर में धुमधाम से मना CSC दिवस

- Advertisement -

CSC दिवस के अवसर पर चंदौली जनपद में संचालित कामन सर्विस सेंटरों पर विविध कार्यक्रम आयोजित

Young Writer, चंदौली। भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम CSC e -governance services india limited के स्थापना दिवस पर शनिवार चंदौली जिले के 700 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर में CSC दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पे ज़िले में CSC द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र के ऑफिस में केक काट कर एवं CSC के विभिन्न सेवाओ में उत्कृट कार्य करने वाले VLE को सम्मानित किया गया। इस अवसर पे ज़िले के CSC बाल विद्यालय बच्चो को को पुस्तक एवं पेंसिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पे कॉमन सर्विस सेंटर चंदौली के जिला प्रबंधक रामभरोसे ने बताया कि आज CSC दिवस के अवसर पर जिले के लगभग 700 से ज्यादा सेंटर पेरमनाया गया और इस अवसर पे ग्रामीण को PMFBY, किसान KCC, प्रधानमंत्री सम्मान निधि और CSC पे उपलब्ध 200+ से ज्यादा सेवाओ के बारे में जागरूक किया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक राम भरोसे व अजय पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया विजन को ग्रामीण स्तर पे आज सच्चे रूप में CSC ही साकार कर रही है। आज के समय में चाहे कोई फार्म भरना हो, पैसे निकालना हो या पेंशन के लिए KYC सभी काम गांव में ही हो जाता है और छोटे छोटे काम के लिए सरकारी विभाग के चक्कर नही लगाना पड़ता, बल्कि बड़ी सुगमता के साथ आज सभी काम उनके गांव में ही हो जाता है। आगामी समय मे भी बहुत सी सरकारी योजना कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उपलब्ध होंगीं।आज की CSC दिवस के अवसर पे चंदौली जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले VLE को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें पंकज, नौसाद , मुकुधारी,एवं अन्य VLE बंधु रहे।

चंदौली में केक काटकर CSC दिवस मनाते VLE व जिला प्रबंधक।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights