Young Writer, धानापुर। क्षेत्र के ओदरा गारोपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार को खेला गया। इस दौरान नारद स्पोर्टिंग क्लब ओदरा ने एनपीएस स्पोर्टिंग क्लब मुगलसराय को 50-45 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजयी टीम के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि कबड्डी एक पुराना व परम्परागत खेल है, जो गांवों में आज भी प्रचलित है। कबड्डी के खिलाड़ी गांव की मिट्टी से लगायत ओलम्पिक तक सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। कहा कि आज फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। मुकाबले के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों का आपसी तालमेल, जोर आजमाइश व सूझ-बूझ, हार-जीत से परे थी। दोनों टीमों ने खुद को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम साबित करने के लिए खेला, जिसमें एक दल को सफलता मिली, वहीं दूसरी टीम को फिर से बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। देखा जाए तो दोनों ही टीमों ने बहुत कुछ सीखा और दर्शकों का भरपूर मनोरंज किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, प्रधान विनोद बिंद, जेपी रावत, अनिल यादव कृष्णा, मुकेश मौर्या, बृजेश गौड़ फौजी, संदीप यादव, मनीष यादव, दीनदयाल यादव, पंकज यादव व नारद यादव उपस्थित रहे। संचालन धीरज यादव व जगदीश यादव, धन्यवाद ज्ञापन संजय यादव ने किया।