Young Writer, शहाबगंज। कस्बा स्थित जायसवाल कटरा में एक निजी बैंक संचालक के प्रबंधक द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आनबान और शान तिरंगा झंड़ा को उल्टा ही फहरा दिया।इसकी नजर जैसे ही मीडिया कर्मियों पर पड़ी तो फोटो वायरल कर दिया।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त रहा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी, अर्ध्यसरकारी,नीजि संस्थाओं पर तिरंगा झंडा फहराकर देश के गणतंत्र और उसे बनाने,निर्माण करने में शहीद हुए जवानों को याद किया जाता है।कुछ नासमझ लोग झंडा के सम्मान और उसे फहराने की मौलिक जानकारी से अनभिज्ञ रहते है।आते है झंडा फहराते है फोटो खिचवाते है और मिष्ठान वितरण कर घर चले जाते है।इसी तरह का मामला कस्बा के जायसवाल कटरा में स्थित सहारा इण्डिया बैंक द्वारा किया गया।जहां के नियुक्त मैनेजर ने उल्टा ही झंडा फहरा दिया।झंडे पर जैसे ही नजर पड़ी फोटो कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया।वामरल फोटो लोगों के बीच में पहुंचने के साथ ही आक्रोश ब्याप्त हो गया।ग्रामीणों ने ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।