नेत्र शिविर में लाभाविन्त हुए खिलची के 150 ग्रामीण
Young Writer, इलिया। क्षेत्र के खिलची गांव में सोमवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी विजय शंकर सिंह उर्फ बाबिल के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 150 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। साथ ही चिकित्सकों ने ग्रामीणों को आंखों की देखभाल के लिए उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिए। इस दौरान 30 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए वाराणसी भेजा गया। इसके अलावा 30 गरीब–असहायों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण शिविर के माध्यम से किया गया। इसका शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि गरीब-असहायों की सेवा असहाय की मदद से बड़ा पुण्य और कुछ भी नहीं हो सकता। आयोजक समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान बाबिल सिंह ने कहा कि समाजसेवा तथा गरीबों की सेवा के लिए कटिबद्ध है। समय-समय पर शिविर तथा स्वयं गरीबों के घरों तक जाकर उन्हें जरूरत की सुविधा प्रदान करना उनका लक्ष्य रहता है। शिविर के अंत में गांव के गरीब-असहाय वृद्ध तथा विधवाओं का पेंशन फार्म भी भरवाया गया। इस दौरान डा. यूपी सिंह, डा मिल्की सिंह, डा.जयकिशन, ग्राम प्रधान रामविलास राम, सचिव मुरली श्याम, संतोष सिंह, बेची सिंह, कामेश्वर सिंह, भरत यादव, मोहन, ज्ञानेश्वर सिंह, संतोष पांडेय, गोपाल सिंह, छोटू राम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।