लखनऊ में सम्पन्न हुआ अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ का प्रांतीय अधिवेशन
Young Writer, चंदौली। अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन व निर्वाचन उद्यान भवन लखनऊ में संपन्न हुआ। इस दौरान उद्यान विभाग चन्दौली में कार्यरत सुरेश मिश्र को निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया। वही आरके वर्मा अध्यक्ष व इसके अलावा संदीप सिंह को महामंत्री, संदीप प्रभाकर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, तथा पूनम रावत को कोषाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके तोमर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश एवं विभाग के वित्त नियंत्रक जय मंगल राव भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने संगठन की शक्ति और इसके महत्व के बारे में बताया। कहा कि एकजुटता में बड़ी ताकत होती है और इसे संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के हित में लगाया जाना चाहिए। नेतृत्वकर्ता अच्छा हो तो संगठन नई बुलंदियों व ऊंचाईओं को स्पर्श करता है। सभी निर्वाचिन नए पदाधिकारी अपने दात्यिवों को समझे और उसका बेहतर ढंग से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी महामंत्री शिव बरन सिंह यादव तथा अमिता त्रिपाठी जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा लखनऊ, जिला मंत्री सुभाष चंद्र तिवारी एवं अमरजीत मिश्रा चेयरमैन संघर्ष समिति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी के रूप में अंबिका नाथ सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह चौहान एवं केजी पाराशरी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। निष्पक्ष चुनाव हेतु पर्यवेक्षक की भूमिका में शेष श्रीवास्तव सहायक लेखा अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष दूधनाथ मिश्र एवं बसंत लाल मिश्रा ने भी अपना आशीर्वचन दिया। निर्वाचन प्रक्रिया में प्रदेश के समस्त जनपदों के उद्यान संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व अध्यक्ष श्री अविनाश श्रीवास्तव द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई प्रदान की गई। इस दौरान अरविंद सिंह, शुधांशू सिंह, राहुल शुक्ल लविन त्यागी पुष्पेंद्र, राजेश सिंह, सूरज वर्मा अरविंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।