6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

चंदौली को आकांक्षी से प्रेरणादायक बनाने पर हुआ मंथन

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। चंदौली जिले को नीति आयोग के सूचकांक के आधार पर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने हेतु ज़िले के स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल कार्य कर रही हैं। जिले को आकांक्षी से प्रेरणादायक के पायदान पर पहुंचाने के लिए ‘संयुक्त संगठन की राह पर’ नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में ज़िले के शिक्षा-स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के अध्यक्षता में ज़िले में कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं ने अपनी कार्यशैली को साझा किया।

इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी-सदर सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि समस्त सामाजिक संस्थाओं को इस कारोना काल मे साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही समुदाय व विद्यालय के बीच विश्वास बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता अत्यंत जरूरी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद राकेश सिंह ने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व अन्य मुद्दों पर कार्य कर रही संस्थाओं को कोविड-19 महामारी के रोकथाम व शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान 25 सामाजिक संस्थाओं को उनके निःस्वार्थ व सेवाभाव से किये सामाजिक कार्यों को सराहा गया। मुगलसराय नगरपालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन के कोर टीम सदस्य श्री जयनेंद्र पाठक जी को जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट चंदौली के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक सलमान उद्दीन खान, जोनल प्रबंधक अनुप्रिया सिंह, दिलीप सिंह, सरकार मेहंदी, मुकेश सिंह, अरविंद गुप्ता, संजय सिन्हा, मनोज व सुदामा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights