बोले, मौका मिला तो दो वर्ष में पूरे होंगे आधे से अधिक किए हुए वादे
Young Writer, चंदौली। समाजसेवा से राजनीति में कदम रखने वाले चेयरमैन पद के उम्मीदवार विवेक गुप्ता पिंक भामासाह भारतीय जन पार्टी का समर्थन प्राप्त करने के बाद तेजी से अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करने नजर आ रहे हैं। चेयरमैन पद के प्रबल दावेदारों में शूमार विवेक गुप्ता उर्फ पिंकू, अग्रहरी समाज को एकजुट कर एक मंच पर लाने के साथ ही वैश्व समाज का साथ व समर्थन जुटाने में पूरी शिद्दत से काम कर रहे हैं। वह अग्रहरी व वैश्व समाज के प्रबुद्धजनों से लगाकर मुलाकात करके अपने राजनीति में आने की वजह व इरादों को जाहिर करके उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। क्योंकि अब मतदान तिथि में चंद दिन शेष रह गया है।

ऐसे में चुनावी रण को जीतने के लिए विवेक गुप्ता की ओर से लगातार प्रयास किया है। उन्होंने अपने ही अपने कुशल राजनीति सोच का परिचय देते हुए भामासाह भारतीय जन पार्टी से समर्थन प्राप्त किया। साथ ही चुनाव लड़ रहे भरत गुप्ता अपनी राजनीतिक कुशलता से अपना सहयोगी बनाया और अब समाज के अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने चुनाव को मजबूती देने में जुटे हैं। विदित हो कि विवेक गुप्ता पिंकू पहले से ही अपने समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका अदा करते चले आ रहे हैं। ऐसे में उनके चुनाव मैदान में आने के बाद समाज के लोग विवेक गुप्ता के साथ न केवल कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, बल्कि उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे। लोगों से मिल रहे हैं और उनके चुनाव लड़ने के उद्देश्य को भी जनता के बीच साझा कर उनका समर्थन जुटाने में लगे है। विवेक गुप्ता पिंकू कहते हैं कि चंदौली की जनता ने उनका साथ दिया तो उन्होंने जो भी वादे किए हैं उसके प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। आधे से अधिक वादों को आगामी दो वर्षों के अंदर पूर्ण करने का पूरा प्रयास होगा, ताकि जनता को अपने चयन पर हमेशा गर्व हो। बताया कि व्यक्तिगत लाभ की बजाय जनहित को सदैव प्राथमिकता दी जाएगी।
