Young Writer, चंदौली। नामांकन के अंतिम तिथि को आम आदमी पार्टी की चंदौली चेयरमैन प्रत्याशी उम्मीदवार पंकज सिंह की पत्नी रत्ना सिंह ने नामांकन के चंदौली की धरा को नमन किया। कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा की सेवाएं मुहैया कराई है। उसी नक्शेकदम पर चंदौली नगर पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराकर यहां शिक्षा व स्वास्थ्य के बेहतर इंतजार किए जाएंगे। चंदौली के बच्चों को प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक की शिक्षा निःशुल्क प्राप्त हो। इसके लिए जरूरी संसाधन, स्कूल-कालेज का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर जो भी कमियां व्याप्त है उसे दूर करने की पहल की जाएगी। साथ ही चंदौली नगर को स्वच्छता के मानक पर अव्वल व आदर्श बनाने का प्रयास होगा। जो परियोजनाएं लंबे समय से अपूर्ण या अभी तक शुरू नहीं हो पाई आगामी पांच वर्षों में उसे पूर्ण कराकर जनता को समर्पित करने का भरपूर प्रयास होगा। आम आदमी पार्टी ने हमेशा विकास व जनकल्याण को प्राथमिकता दी है वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। यह मुहिम चंदौली नगर पंचायत में भी प्रभावी की जाएगी‚ ताकि यहां सुविधाओं व संसाधनों में इजाफा किया जा सके।