तीन लोगों ने किया नामांकन, 52 मत के सापेक्ष 49 ने किया मतदान
Young Writer, धानापुर। स्थानीय ब्लाक सभागार में आयोजित यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के सकलडीहा तहसील इकाई के अध्यक्ष पद चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान चंद्रजीत पटेल सोनू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 15 मतों के अंदर से शिकस्त देकर निर्वाचित हुए। निर्वाचन के बाद सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नए अध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान किया।
धानापुर ब्लॉक सभागर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिलाध्यक्ष दीपक सिंह की उपस्थिति और निर्वाचन अधिकारी हरिओम आनंद के देख-रेख में तहसील इकाई का चुनाव पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे से आरंभ हुआ। तहसील इकाई में कुल 52 सदस्यों के सापेक्ष 49 लोगों ने मतदान किया। सभी मत वैध रहे। शाम तीन बजे तक मतदान हुआ। मतगणना के उपरांत दुर्गेश पांडेय को 6 मत, इफ्तखारुल जलील अंसारी को 14 मत तथा चंद्रजीत पटेल सोनू को 29 मत मिले। निर्वाचन अधिकारी हरिओम आनंद ने चंद्रजीत पटेल को 15 मतों के भारी अंतर से निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके उपरांत धानापुर ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी रामजी कुशवाहा ने सभी आगंतुक पत्रकारों को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, न्याज अहमद खान, अरविंद पटवा, रविशंकर पांडेय, जमीर अहमद खान, प्रकाश सिंह, नीरज अग्रहरि, शंकर प्रसाद गुप्ता, अजय सिंह, श्रवण कुमार, बैरिस्टर यादव, लल्लू सिंह राही, अबुल कैश डब्बल, ज्ञानेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, उमेश मोदनवाल, अमित कुमार सिंह, राजू खान, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।