काली मंदिर के मुख्य द्वार पर अनधिकृत रूप से लगे ताले को तुड़वाया
Young Writer, चकिया। काली माता मंदिर के मुख्य द्वार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंद किए जाने के साथ पूजा-पाठ से रोका जा रहा है। आमजन व श्रद्धालुओं से लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। मौके पर तहसीलदार चकिया, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चकिया, अन्य तहसील एवं नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तो जनता की शिकायत सही पायी गयी।
ऐसे में एसडीएम ने अपनी मौजूदगी में प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए अनधिकृत ताले को तुड़वा, महारानी काली परिसर के मुख्य द्वार एवं संपूर्ण महारानी काली परिसर को तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया। एसडीएम ने कहा कि अब से महारानी काली माता मंदिर परिसर का रखरखाव उत्तर प्रदेश सरकार का उत्तरदायित्व होगा एवं स्थानीय स्तर पर नगर पंचायत चकिया द्वारा रखरखाव, साफ सफाई, बिजली व्यवस्था आदि की व्यवस्था संपादित एवं सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चकिया को दिशा निर्देश दिए गए कि कल से ही मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, रंगाई पुताई, लोगों के लिए बैठने, पानी पीने, विद्युत व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराएं। ताकि जन सामान्य को इस महत्त्वपूर्ण स्थल भ्रमण करने, पूजा पाठ एवं दर्शन करने में किसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। बताया कि नगर पंचायत चकिया द्वारा शीघ्र ही पूरे मंदिर परिसर को एक विस्तृत सुंदर वाटिका के तौर पर विकसित किया जाएगा, जो पूरे चंदौली जनपद में अपने आप में एक उदाहरण होगा।