अस्थायी आटो स्टैंड बनाने के लिए पुलिस अफसरों संग किया मंथन
Young Writer, डीडीयू नगर। नगर में लग रहे जाम की समस्या को देखते हुए आईजी रेंज वाराणसी ने मंगलवार को नगर के दौरे पर रहे। इस दौरान डीडीयू नगर में चलने वाले टोटो रिक्शा व टेंपो को अस्थाई स्टैंड बनाने के लिए मंथन किया। डीडीयू जंक्शन के बाहर खाली पड़े स्थान पर टोटो रिक्शा का स्टैंड बनाने के लिए आईजी ने कहा। साथ ही नगर में से कोई भी रिक्शा नहीं चलेगा इसका भी निर्देश दिया।
बताते हैं कि डीडीयू नगर में आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं जिसको देखते हुए आईजी रेंज वाराणसी में एक कदम उठाया है टोटो रिक्शा व टेंपो का स्टैंड बनाने के लिए कहा है इस दौरान डीडीयू नगर में फल, ठेला खाने पीने की अस्थाई दुकानों को भी एक जगह स्थान देने के लिए कहा गया है डीडीयू स्टेशन के बाहर से ही टोटो रिक्शा वाले चलेंगे वही उनका स्टैंड निर्धारित किया जाएगा। साथ ही फायर ब्रिगेड के पास व चकिया त्रिमुहानी से टेंपो का संचालन किया जाएगा। डीडीयू नगर में कोई भी टोटो रिक्शावाला सवारी नहीं बैठ आएगा इसका भी सख्त निर्देश दिया गया है साथ ही टोटो रिक्शा का नंबरिंग परमिट बनाया जाएगा।इस दौरान एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल, आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी आदि लोग उपस्थित रहे।