Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाठक की अध्यक्षता में आहूत की गयी। इस दौरान अधिक्ता संजय सिंह के साथ खाद्य विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव व उनके लोगों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने व फर्जी मुकदमें फसाएं जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नाराजगी जताई। कहा कि अधिवक्ता संजय कुमार द्वारा धन खरीद में किसानों के साथ की जा रही धांधली व अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया, जिसे दबाने की नियत से उन जानलेवा हमला हुआ और फर्जी मुकदमे में नामजद करने की कार्यवाही पुलिस-प्रशासन की ओर से की गयी।
इस दौरान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाठक ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का यह कृत्य निंदनीय है, जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने व अधिवक्ता पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिए जाने के संबंध में एडीएम उमेश मिश्रा से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मजबूती के साथ ही इस मुद्दे को रखा। चेताया कि यदि फर्जी तरीके से दर्ज प्राथमिकी वापस नहीं ली गयी तो अधिवक्ता अपनी मांगों के समर्थन में आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर विद्याचरण सिंह, राजेश मिश्रा, संजय मिश्र, अनिल कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शमशुद्दीन, राकेश रत्न तिवारी, सुरेश सिंह, कमला यादव, जंग बहादुर यादव, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।