अधिवक्ताओं ने चक्काजाम कर विरोध में लगाए नारे, एफआईआर दर्ज करने की मांग
Young Writer, चंदौली। जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव द्वारा अधिवक्ता संजय सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे का जिन्न एक बार फिर बोलत से बाहर निकाला आया। इस प्रकरण से गुस्साए अधिवक्ताओं का आक्रोश मंगलवार को पटल पर आया तो कचहरी से निकल अधिवक्ता सर्विस रोड पर बैठ गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला विपणन अधिकारी व चंदौली कोतवाली पुलिस के रवैये के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। साथ ही अधिवक्ता संजय सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जिला विपणन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस के आला अफसरों ने अधिवक्ताओं को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे जिला विपणन अधिकारी और चंदौली कोतवाली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चंदौल कचहरी के सामने सर्विस रोड पर बैठे रहे।
दरअसल गत दिनों नवीन मंडी समिति माधोपुर में धान खरीद को लेकर किसानों व क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारियों में तनातनी हुई। किसान जहां खरीद में हीलाहवाली व लापरवाही का आरोप लगा रहे थे, वहीं कर्मचारियों ने किसानों पर अभद्रता का आरोप मढ़ दिया और एक दिनी हड़ताल पर रहे। ऐसे में जिला विपणन अधिकारी ने चंदौली कोतवाली पहुंचकर दो नामजद किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें अधिवक्ता संजय सिंह का नाम भी शामिल था। उक्त मामले में अधिवक्ता ने बैठक कर मामले जिला विपणन अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया तो मामला बिगड़ता देख पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाल दिया और भरोसा दिया कि अधिवक्ता संजय सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खत्म करने की कानूनी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। लेकिन जब एक माह से अधिक समय तक ऐसा नहीं हुआ तो अधिवक्ताओं का गुस्सा एकाएक पटल पर आया और नाराज अधिवक्ता चंदौली कचहरी के सामने सर्विस रोड पर बैठ गए। अधिवक्ताओं के चक्काजाम के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतें हुई सर्विस रोड की दोनों लेन पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। स्थिति तनावपूर्ण देख मौके पर पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अधिवक्ता सर्विस रोड को जाम के विरोध में नारेबाजी कर रहे है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महामंत्री शमशुद्दीन, पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह, उज्ज्वल सिंह, राहिल, वीरेंद्र कुमार सिंह, अजय मौर्या आदि उपस्थित रहे।
