Young Writer, धानापुर। अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार मैच धानापुर(चंदौली) बनाम जमुरना (गाजीपुर) के बीच 90 मिनट का खेल हुआ। पहले हाफ के खेल में दोनो में किसी भी टीम ने गोल नही किया लेकिन दूसरे हाफ में पहले जमुरना की टीम ने गोल किया‚ जबकि कुछ ही देर बाद धानापुर की टीम ने एक गोल कर मैच को बराबरी ला खड़ा किया।
निर्धारित समय मे परिणाम नही निकलने पर ट्राई ब्रेकर हुआ उसमें भी दोनो टीम 3-3 गोल कर बराबरी पर रही ।इसलिए दोनों टीमो का मैच एक बार पुनः सोमवार को खेला जायेगा। दूसरा मैच लखनऊ और उसियां (गाजीपुर) के बीच खेला गया जिसमें पहले लखनऊ की टीम ने गोल किया लेकिन समय समाप्ति तक उसियां की टीम ने 4 गोल किये जबकि जवाब में लखनऊ की टीम दो गोल ही कर पायी ।उसियां की टीम से मटरू और जुबेर ने अपनी टीम के लिए 2-2 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाया।इस दौरान मुख्य रूप से डॉ आर एस मौर्या,जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, शाहआलम खान, समद, मासूम खान,अरशद खान गुड्डू,अशोक सिंह, रुस्तम खान,सहरे आलम खान, राजन खान, रमेश द्विवेदी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। निर्णायक गब्बू खान रहे।कमेंट्री संयुक्त रूप से इमरान खान ,कामरान खान एवं आतिफ खान ने किया।
