Young Writer, चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत बुधवार को दर्जी, हलवाई, लोहार व बढ़ई ट्रेड के प्रशिक्षण का शुभारंभ उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों में पाठ्य सामग्री, टोपी आदि का वितरण किया। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की बारीकियों से अवगत कराया। वहीं शासन-प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले सहयोग की भी जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत परम्परागत कारीगारों को ट्रेनिंग देकर कुशल बनाने का काम कर रही है। छह दिवसीय प्रशिक्षण के जरिए कारीगरों के कौशल को निखारा जाएगा, ताकि वे अपनी उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार कर सकें। साथ ही उत्पाद के सापेक्ष उचित मूल्य के अर्जित करने के लिए बाजार से सीधे जोडने की भी कवायद होगी, ताकि उन्हें लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण पूर्ण व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र तथा सरकार द्वारा ट्रेडवार टूल किट प्रदान किया जायेगा, जिससे परम्परागत कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आए। बताया कि व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुद्रा ऋण आदि का लाभ प्रशिक्षण प्राप्त कारीगर ले सकते हैं। यूपिको के जिला समन्यवक रामचन्द्र ने बताया कि अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा तकनीकी, सैद्वान्तिक, व्यवहारिक प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाएगा। उन्हें अपने व्यवसाय को आधुनिक बनाने के लिए वित्तीय लेखा-जोखा तथा उद्यम रजिस्टेªशन की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर राममनोहर, श्रीकान्त, हरे राम, ज्योति, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, सना आदि की उपस्थित रहे।