कटसिला में बस अड्डा निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले अधिवक्ता झन्मेजय सिंह
Young Writer, चंदौली। जनपद सृजन के 23 वर्ष बाद भी चंदौली विकास के मूल ढांचे को अभी तक अंगीकार नहीं कर पाया है। लेकिन एक बार फिर प्रशासनिक ढांचे को मुकम्मल करने की कवायदों पंख देने का प्रयास हो रहा है। इस कड़ी में अधिवक्ताओं के प्रयास से जिला न्यायालय निर्माण के बाद अब कटसिला मौजा में प्रस्तावित रोडवेज के निर्माण की प्रक्रिया गतिमान होती दिख रही है। इस प्रकरण को लेकर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह ने सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के समक्ष इस प्रकरण को उठाया और बस अड्डा निर्माण से जुड़े दस्तावेज व फाइलों को उनके सिपुर्द करते हुए निर्माण का आग्रह किया।
अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय को बताया कि जनपद चंदौली में कटसिला मौजे में बस अड्डा निर्माण प्रस्तावित है। जिलाधिकारी चंदौली द्वारा कटसिला स्थित रकबा नंबर 62, 63, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 81, 82, 83, 84, 85, 87 अधिग्रहित किया जा चुका है। उक्त रोडवेज बस अड्डा निर्माण का कमिश्नर वराणसी द्वारा बीते 29 अप्रैल 2016 को भूमिपूजन किया गया था जिसके निर्माण पर कुल लागत 13 करोड़ 94 लाख खर्च होना थी। बताया कि रोडवेज बस अड्डा निर्माण के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता है संबंधित किसानों ने सहमति पत्र लिखकर दे दिया है और भी अगर जमीन कम पड़ती है तो किसान देने के लिए तैयार है। इस प्रकरण से अवगत होने के बाद चंदौली एवं भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा भरोसा दिया गया कि जल्द कार्रवाई शुरू हो जाएगी। प्रस्तावित नक्शा और लगभग 14 करोड़ की अनुमानित लागत जो किसानों की भूमि को क्रय करने के लिए चाहिए, उससे भी शासन स्तर से पहल कर उस धन को रिलीज कराया जाएगा। उधर, न्यायालय निर्माण में हो रही देरी के संदर्भ में जानकारी ली और आश्वस्त किया की जल्द ही न्यायालय निर्माण शुरू होगा उससे संबंधित सारे दस्तावेज उनके पास पहुंच गए हैं।