राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने आनलाइन सट्टेबाजी को युवाओं के लिए बताया नुकसानदायक
Young Writer, चंदौली। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच धानापुर का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अफसर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के जिलाध्यक्ष प्रभात सिंह ने आनलाइन सट्टे को युवाओं के लिए बड़ा खतरा बताया और इस पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता जताई। बताया कि कम पैसे लगा कर ज्यादा पैसे पाने के लालच में युवा पीढ़ी बहुत तेजी से इस दलदल में धंसते जा रहे हैं। आज के आधुनिकरण युग में जुए का नाम बदलकर ऑनलाइन गेम विज्ञापन और सट्टेबाजी कर दिया गया है। ड्रीम–11 व एमपीएल जैसी कम्पतिनयों का यह कृत्य पूरी तरह से गैरकानूनी है, जिस पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार परीक्षा में घुस का नाम सुविधासुल्क कर दिया गया है ठीक उसी प्रकार सट्टेबाजी (जुए) का नाम ड्रीम 11 जैसे सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग किया जा रहा है। युवाओं को उन्हीं के पैसों से लालच देकर जुए का किंग बनाया जा रहा है। प्रवक्ता शैलेश चंद्र यादव ने कहा कि विगत दिनों में उड़ीसा व कर्नाटका जैसे राज्यों ने इन सब चीजों पर प्रतिबंध लगाया है और भारत सरकार भी देश के भविष्य के लिए ठोस कदम उठाते हुए ड्रीम-11, एमपीएल जैसे तमाम ऑनलाइन सट्टेबाजी के साधनों को बंद करे। कहा की हम सभी भारत के जाने माने क्रिकेटर कितनो युवाओं के प्रेरणा स्रोत भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से निवेदन किया जाएगा, ताकी वह भी इन सब चीजों का प्रचार-प्रसार ना करें। इस मौके पर सुधाकर यादव, सूरज यादव, गोपाल प्रजापति उपस्थित रहे।