Young Writer, चंदौली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कांटा में आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि देश व प्रदेश भाजपा के शासनकाल में तेजी से विकास व तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है। कहा कि योगी की अगुवाई में सूबे की सरकार ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा परिवर्तन किया है और आज सरकार के खौफ के कारण अपराधी जेल के अंदर है। इसके पूर्व जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का गगनभेदी नारे का जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने चकिया विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ही देश की तरक्की व विकास को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया है। हम सभी को गर्व है कि आज प्रदेश का विकास तो हम चारों तरफ हो रहा है पहले सड़कें पता नहीं चलता था। राष्ट्र की सुरक्षा व उसकी एकता व अखण्डता को अक्ष्क्षुण बनाए रखने में भाजपा ने अपना योगदान दिया। सरकार द्वारा बनाए गए एक्सप्रेसवे खुशहाली और विकास का रास्ता है। जनता का आह्वान करते हुए कहा कि एक बार फिर योगी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की जनता देखना चाह रही है। अंत में उन्होंने जनसभा में आए आमजनक का आह्वान किया। कहा कि यह भीड़ बताती है कि नरेंद्र मोदी व योगी में ही विकास की किरण दिखाई देती है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को मंच से जीत का मंत्र दिया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, जनपद प्रभारी मीना चौबे, कैलाश खरवार आदि उपस्थित थे।
ग्रामीण क्षेत्र में उतरा जेपी नड्डा का उड़न खटोला
चंदौली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उड़न खटोला सोमवार को सदर विकास खंड के कांटा गांव में जैसे उतरा वैसे ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। इसे देखने के बाद ग्रामीणों को एहसास हुआ कि हमारा गांव भी शहर से कम नहीं है हमारे बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रमुख नेता भी दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि गांव से ही विकास का रास्ता शहरों के लिए निकलता है। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी चकिया कैलाश के समर्थन में जनसभा संबोधित किया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सूची जनता ने ताली से उनका अभिवादन कर खुशी जाहिर की। उड़न खटोला देखने के लिए बच्चे बूढ़े जवान सभी लालायित दिखे।
जेपी नड्डा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
चंदौली। राष्ट्रीय अध्यक्ष चकिया विधानसभा क्षेत्र के कैलाश के समर्थन में कांटा में जनसभा की इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे जहां पर कटिंग के साथ साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी वही सभा में भीड़ भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखने के लिए काफी देर तक इंतजार किए, जैसे ही वह पहुंचे तो तालियों के साथ जनता ने स्वागत किया तो नेताओं ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत कर अभिनंदन किया।