Young Writer, चंदौली। नाबार्ड की ओर से शनिवार को माॅ भवानी पीजी कालेज सोगाई में 60 दिवसीय सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्निशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधक द्वारा शिक्षण किट का वितरण चयनित अभ्यर्थियों में किया गया। इसके बाद नाबार्ड द्वारा स्वावलम्बन के लिए चयनित प्रशिक्षण की महत्ता तथा प्रशिक्षण की अन्य जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही नाबार्ड द्वारा चल रही अन्य योजनाओं जैसे समूह ऋण वितरण, तथा अन्य लाभकारी योजनाओं से जोडकर स्वरोजगार से जोडा जायेंगा।

पूर्वाचल कम्प्यूटर के प्रबंधक रामचंद्र यादव द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थीयों के बताया गया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण नाबार्ड के सहयोग से कराया जा रहा है। प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा सोलर पैनल इन्टालेशन टेक्निशियन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 60 दिवसीय यह प्रशिक्षण 30 प्रशिक्षणार्थीयों को दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में वित्तीय प्रबन्धन उद्यमिता विकास, लखा जोखा की जानकारी भी दी जायेगी, जिससे स्वरोजगार में समस्याओ से निपटा जा सके। कार्यक्रम संयोजक द्वारा प्रशिक्षण में छोटी-छोटी बारीकियों तथा मोटिवेशनल संवाद व प्रशिक्षण में आत्मनिर्भरता की जानकारी दी गयी।