चंदौली और सैयदराजा सभासद के लिए आठ-आठ प्रत्याशियों ने किया
Young Writer, चंदौली। जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चंदौली के लिए सुनील यादव गुड्डू ने नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी दावेदारी की। वह सादगी के साथ सदर तहसील स्थित नामांकन स्थल पहुंचे और आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि इसके अलावा चेयरमैन पद के लिए किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके अलावा चंदौली और सैयदराजा नगर के विभिन्न वार्डों से सभासद पद के लिए 8-8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन की कड़ी में शुक्रवार को नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव गुड्डू ने आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विदित हो किया सुनील यादव के परिवार का चंदौली नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर काफी दबदबा रहा है। इनके पिता के साथ ही इनकी पत्नी इस पद के दायित्व का निर्वहन पहले कर चुकी हैं। अबकी बार सुनील यादव गुड्डू अपने परिवार के कामकाज की बदौलत एक बार फिर चंदौली की जनता के बीच बतौर प्रत्याशी आ रहे हैं। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन पत्र शुक्रवार को दाखिल नहीं किया, लेकिन सभासद के लिए 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत कर चुनावी जंग में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गए। चंदौली चेयरमैन पद के लिए धर्मजीत व संजय सिंह ने नामांकन पत्र की खरीदारी की। इसके अलावा सैयदराजा अध्यक्ष पद के लिए बिलकिस बानो, प्रज्ञा नारायण, रीता देवी, कृष्णावती ने नामांकन पत्र खरीद कर चुनावी जंग के लिए तैयार हुई।