Young Writer, चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत सोमवार को दर्जी, हलवाई, लोहार, बढ़ई तथा कुम्हार, नाई ट्रेड का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस दौरान उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों पाठ्य सामग्री व टोपी वितरण करके किया। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार अपने महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कारीगरों की आर्थिक समृद्वि के लिए उनको तकनीकी, सैद्धान्तिक तथा व्यवहारिक जानकारी देकर अपनी उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार तथा उचित मूल्य के लियें बाजार से सीधे जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र तथा सरकार द्वारा ट्रेडवार टूल किट प्रदान किया जायेगा, जिससें परम्परागत कारीगरों की आर्थिक स्थित सुधारी जा सकें। व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लियें सरकार द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना तथा मुद्रा ऋण में लाभान्वित किया जाएगा। प्रशिक्षण दायी संस्था यूपिको के जिला समन्यवक रामचन्द्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बताया कि अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा तकनीकी, सैद्वान्तिक, व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीकान्त, हरेराम, ज्योति, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, सना आदि की उपस्थित रहीं।