जिला उद्योग केंद्र योजना के तहत दे रहा 35 प्रतिशत तक अनुदान
Young Writer, चंदौली। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र जनपद के उन पुरूष व महिलाओं के लिए अनुदान पर वित्तीय सहयोग प्रदान कर रहा है जो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। शहरी क्षेत्र में सामान्य वर्ग के पुरूष आवेदक को 15 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। इसके तहत अधिकतम 25 लाख रुपये उद्योग लगाने के लिए बैंकों द्वारा वित्तपोषित किए जाने की व्यवस्था है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरूष, महिला, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक तथा दिव्यांग आवेदक को 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जनपद में निवासरत ऐसे अभ्यर्थी जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है तथा शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा-8 उत्तीर्ण है वे इस योजना का लाभ लेते हुए अपना उद्यम स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को पीएमआईजीपी की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता केंद्र से सम्पर्क किया जा सकता है। बताया कि आवेदकों को आनलाइन आवेदन करते सयम अपना पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पापुलेशन प्रमाण-पत्र, आश्रय प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता आठ पास या तकनीकी योग्यता का प्रमाण-पत्र होना चाहिए।