समाज सेविका के पहली पूण्य तिथि पर सैकड़ो महिलाओ को किया गया कंबल वितरण
चन्दौली । नियामताबाद विकास खंड के ग्राम सभा बरहुली में बुधवार को भदोही के बीजेपी सांसद डॉ बिनोद बिंद के माताजी स्वर्गीय रमा देवी जो जिले की एक मात्र निर्विरोध महिला प्रधान थी की पहली पूण्य तिथि पर कंबल का वितरण का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में समाज सेवी के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात भदोही के बीजेपी सांसद बिनोद बिंद की पत्नी रीना देवी ने सैकड़ो महिलाओ व बुजुर्ग को अपने हाथों कंबल का वितरण किया । कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना ही सबसे सच्ची व बड़ी श्रद्धांजलि है। हम सभी के द्वारा आज गरीब व असहाय लोगो में कंबल वितरित किया , ताकि उन्हें ठंड से निजात मिल सके। सभी सक्षम लोगों से अपील की कि वो भी आगे आकर ऐसे लोगों के लिए काम करें, ताकि उनकी जरूरतें पूरी हो सकें। उन्होंने समाज सेवी स्वर्गीय रमा देवी के बारे में बताई की उनका जीवन समाज की सेवा में समर्पित था। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम की। आज उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज सेवा के कार्यों में योगदान देना चाहिए । कंबल वितरण के दौरान धर्मेन्द्र यादव रेवसा गांव के पूर्व प्रधान विक्की यादव संतोष यादव विकास रंजन अजय गोंड सोम बिंद अजीत बिंद परमेश बिंद दीपक सम्मी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।