0.4 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

पुरानी पेंशन बहाली समेत पेंशन वृद्धि जैसी मांगों को उठाया

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के बैनर तले पेंशनर्स अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। इस दौरान पेंशनरों ने पेंशन प्रतिशत में वृद्धि के साथ ही नयी पेंशन प्रणाली को हटाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था को पूर्व की भांति लागू किए जाने की मांग की। मांगों के समर्थन में पेंशनरों ने जमकर नारेबाजी की। जानकारी के बाद बिछियां धरनास्थल पहुंचे तहसीलदार सदर न्यायिक विकासधर दुबे ने पेंशनरों का मांग-पत्र लिया और उचित आश्वासन देकर उनका धरना समाप्त कराया।

इस दौरान संयोजक दीनानाथ शर्मा ने कहा कि पेंशन राशिकृत धनराशि की बहाली 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष किया जाना। 65, 70 तथा 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में क्रमशः 5, 10 तथा 15 प्रतिशत की वृद्धि किया जाय। परिवहन निगम की बसों के किराए में छूट प्रदान किया जाय। अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा पुत्री व विधवा पुत्र वधू का नाम पीपीओ में पारिवारिक पेंशनर की भांति अंकित किया जाय। कहा कि जिलाधिकारी स्तर पर होने वाली मासिक बैठक के एजेण्डा में पेंशनर का बिंदू सम्मिलित किया जाय। प्रमुख सचिव सम्प्रति अप मुख्य सचिव वित्त विभाग की अध्यक्षता में गठित सहालकार समिति की बैठक आयोजित की जाय। पेंशन राशिकृत धनराशि की बहाली 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष किया जाय। इसके साथ ही जिलाधिकारी स्तर पर होने वाली मासिक बैठक के एजेण्डा में पेंशनर का बिन्दु सम्मिलित किया जाय। पेंशनरों की जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाय। अंत में उन्होंने मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी को उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नन्दलाल सिंह, चन्द्रिका शर्मा, कैलाश शर्मा, बजरंगी, राजनाथ, हरिशंकर, राजनाथ सिंह, रामसनेही, नरोत्तम, शिवमूरत प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, परमानन्द आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights