Young Writer, चहनियां। बेटी की जिद्द और प्यार की शिकायत लेकर मंगलवार को थाने पहुंचे पिता को आखिर बेटी की जिद्द के आगे झुकना पड़ा और थानाध्यक्ष के प्रयास से वर कन्या दोनों पक्षों की सहमति से युवती के पसन्द के लड़के के साथ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में जयमाल डालकर शादी की रस्म पूरी की गयी। इस दौरान दोनों के परिजनों सहित पुलिसकर्मी सहित अन्य कई स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। जयमाल के साथ ही हर हर महादेव के जयकारे से थाना परिसर गुंज उठा।
बलुआ थाना में मंगलवार को एक अजीब वाकया हुआ जब कमलेश प्रजापति थानाध्यक्ष के पास पहुंचकर अपनी पुत्री सुप्रिया प्रजापति की शिकायत करते हुए कहा कि मेरी बेटी बालिग है और पुलिस विभाग में कार्यरत एक युवक से तय शादी को मना कर रही है। उक्त शिकायत पर थानाध्यक्ष ने युवती की काउंसलिंग महिला डेस्क से करवायी तो पता चला कि वह थाना क्षेत्र के ही पक्खोपुर निवासी शुभम मौर्य पुत्र नारायण कुश्वाहा से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है। किन्तु जातीय अन्तर के कारण दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार नही है। जिसपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने दोनों पक्ष के लोगों को एक साथ बैठाकर समझाया बुझाया। थानाध्यक्ष की पहल पर दोनो पक्ष शादी की स्वीकृति देते हुए थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर जयमाल की रस्म करा दी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के लोगों का मुंह मीठा कराते हुए विधिवत शादी के लिए कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर के लिए रवाना कर दिया। इस विवाह की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है।