दूसरे प्रांत में बंधुआ मजदूरी कर रहे दो दर्जन मजदूर लौटे
Young Writer, नौगढ़। महाराष्ट्र समेत अन्य प्रांतों में बधुआं मजदूरी कर रहे दो दर्जन से अधिक श्रमिक सोमवार को सकुशल जनपद लौटे। चंदौली की धरती पर पांव रखते ही मजदूरों का पूरा का पूरा दल भाजपा कार्यालय पहुंचा। वहां श्रमिकों ने अपने सकुशल घर-वापसी के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह का तहे-दिल से आभार जताया। कहा कि यदि आपके स्तर से पहल व पुलिस-प्रशासनिक सक्रियता नहीं होती तो आज भी वे दूसरे प्रांतों में बंधुआ मजदूर कर तरह श्रम कर रहे होते। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सभी श्रमिकों से मिले और स्वयं उनके साथ नौगढ़ जाकर एक-एक मजदूर को उनके घर तक छोड़ने का काम किया। भाजपा जिलाध्यक्ष के इस प्रयास की नौगढ़ समेत पूरे जनपद में जमकर सराहना की गयी।
विदित हो कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी, मंगरही, विनायकपुर गांव निवासी दो दर्जन मजदूरों का दल की वापसी और इसके बाद श्रमिकों को दूसरे प्रांत ले जाने वाले मेठों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद अन्य मजदूरों की घर वापसी कराने के लिए थाना पुलिस सक्रिय नजर आयी। मजदूरों के परिजन मालती पार्वती किरन चन्द्रावती प्रेमनाथ आदि ने बीते 21 जनवरी को नौगढ़ थाने पर तहरीर देकर के बताया थि कि मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने के साथ ही घर वापसी भी नहीं हो रही है, जिससे मजदूरों के मेठ जीऊत व रामबली मुसहर निवासी सीतापुर शिकारगंज चकिया पर आशंका प्रतीत हो रही है कि मजदूरों को बेच दिया गया है या मजदूरों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसपर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को सायंकाल भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने नौगढ़ थाने पर पहुंचे और मजदूरों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि मजदूरों के मेठों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के अलसुबह ही दो मजदूरों मनोज व शिवमंगल निवासी बाघीं की घर वापसी हुयी है। मेठों की गिरफ्तारी किए जाने का प्रयास व अन्य मजदूरों की घर वापसी कराने की पहल जारी है।