Young Writer, सकलडीहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हुए एक साल भी नहीं हुआ है कि बीडीसी सदस्यों का क्षेत्र पंचायत के कार्य को लेकर विरोध के स्वर उठने लगा है। बुधवार को बीडीसी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया है। ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने बीडीसी सदस्यों की समस्या दूर करने का भरोशा दिया है।
बीडीसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि एक साल होने को है। लेकिन क्षेत्र पंचायत का कोई भी कार्य किसी भी बीडीसी सदस्यों की सहमति से नही हो रहा है। कुछ चुनिंदे प्रधान और ठेकेदारों के माध्यम से कार्य को कराया जा रहा है। बीडीसी सदस्यों ने गांव सभा की तरह क्षेत्र पंचायत से कार्य कराने की मांग उठाया है। इसके साथ मिटिंग भत्ता दिलाने की मांग उठाया है। जबकि एमएलसी चुनाव से पूर्व लम्बे लम्बे वादे किये गये थे। चेताया कि समस्या का समाधान नही होने पर बीडीसी संघ क्षेत्र पंचायत से लेकर मनरेगा के तहत कि जा रही मनमानी को लेकर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। अंत में बीडीओ अरूण पांडेय और ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह भाजपा नेता अमित सिंह समस्या का समाधान करने का बीडीसी सदस्यों को भरोसा दिया। इस मौके पर विभूति नारायण, बिंदू सिंह, अलिंदी सिंह, सतेन्द्र यादव, मोहन, छोटेलाल, सरिता, मीरा, मुन्ना विश्वकर्मा सहित अन्य दर्जनों बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।