Young Writer, डीडीयू नगर। नगर निवासी व समाजसेवी वंदना दुबे को बनारस का खिताब मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की। बताते चलें कि वाराणसी स्थित होटल रीजेंसी में हुए प्रतियोगिता में वंदना दुबे को मिसेज बनारस का खिताब प्रदान किया गया। इस बाबत वंदना ने बताया कि लगभग एक माह से ऑनलाइन प्रतियोगिता की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान मिस्टर बनारस, मिस बनारस व मिसेज बनारस का चयन किया गया, जिसमें मैंने कडी प्रतिस्पर्धा के बीच मिसेज बनारस के खिताब प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि मलिका-ए-अवध के तहत हुए उक्त प्रतियोगिता की स़योजक श्वेता तिवारी व चेयरमैन अनुपम तिवारी रहे। मुख्य अतिथि टीवी कलाकार श्रुति शर्मा मौजूद रही़ं, जिन्होंने विजयी प्रतिभगियाओं को क्राउन पहना कर विजेता घोषित किया, जबकि मेकअप का कार्य मुस्कान देवा़शी ने बखूबी किया। व़ंदना दूबे के मिसेज बनारस चुने जाने पर नगर के सं़स्कृति धर्मियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। विभिन्न महिला संगठनों सहित अन्य समाज सेवी स़गठनो़ ने बधाई देते हुए वंदना दूबे को सम्मानित किया है।