Young Writer, डीडीयू नगर। कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट व ओलम्पियन कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट दंगल गर्ल के पति एशियन कैडेट मेडलिस्ट अंतराष्ट्रीय पहलवान सोमबीर राठी का चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन कार्यालय(आवास)पर स्वागत हुआ। इस बाबत जिला खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि ओलम्पिक खिलाड़ी दंगल गर्ल विनेश फोगाट के पति अंतराष्ट्रीय पहलवान एशियन खिलाड़ी सोमबीर राठी का अंतराष्ट्रीय पहलवान आर्मी अविनाश के आवास पर आने के बाद अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भारत भीम विजेता प्रदीप पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान आर्मी अविनाश,ईश्वर पहलवान,पवन पहलवान उपस्थित रहे।