सैयदराजा। बरहनी ब्लाक के ग्राम सभा परसिया में दया यादव के आवास पर मंगलवार को सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिन्द डाक्टर ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलवानी का शौक रखने वाले मुलायम सिंह यादव राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे जिन्होंने कम उम्र में विधायक बनकर अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया और अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर तेजी से आगे बढ़े और प्रदेश की राजनीति के साथ ही देश की राजनीति में सूरज की तरह अपनी चमक बिखेरी।उन्होंने अखाड़े से देश की संसद तक का सफर तय किया और राजनीति में आने के बाद कई दिग्गज नेताओं को शिकस्त देकर यह साबित किया है वह केवल अखाड़े के नहीं, बल्कि राजनीति के क्षेत्र के उम्दा पहलवान हैं। उन्होंने हमेशा गरीब, किसान, नौजवान व देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्मान किया। हम सभी को उनके दिखाए पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, नन्द कुमार राय, अजय यादव, दयाराम यादव, गुरू प्रकाश, रामधनी यादव, अयोध्या गोंड, महेंद्र यादव, राकेश यादव, जीवनाथ प्रधान, राम नारायण, पप्पू यादव, रघुनाथ, बृजेश यादव, लल्लन बिन्द, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सूबेदार रामलखन यादव व संचालन अशोक यादव ने किया।