यूक्रेन में मेडिकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल की पढ़ाई कर रहे दोनों छात्र
Young Writer, चंदौली। यूक्रेन व रूस के बीच छिड़ी जंग की आंच चंदौली तक पहुंच गयी है। यूक्रेन में मेडिकल के उच्च शिक्षा हासिल करके अपने सपनों को पंख लगाने के लिए गए चंदौली के डिग्घी गांव के दो युवा इस वक्त युद्ध झेल रहे यूक्रेन में फंसे है। इसमें एक नौजवान जहां अपनी जान बचाकर स्थानीय लोगों के साथ बंकर में शरण लिए हुए है, वहीं दूसरा नौजवान अभी-भी हास्टल में है। ये दोनों नौजवान एक ही परिवार के हैं और आपस में चचेरे भाई हैं। यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद दोनों के छात्रों के परिवार वाले इनकी वापसी के लिए जहां जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं इनकी सलामती के लिए पूरा परिवार व रिश्तेदार दुआएं कर रहे हैं। फिलहाल दोनों अपने परिवार से बीच-बीच में सम्पर्क कर अपने सलामत होने का संदेश पहुंचा रहे है। बावजूद इसके परिवार के लोगों की चिंताएं समय बढ़ने के साथ ही बढ़ती जा रही है।
दरअसल चंदौली से सटे डिग्घी गांव निवासी मुनउव्वर अली के बेटे अदनान शाह और उनके भाई शहजाद अहमद के पुत्र शाकीफ कयूम शाह मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। अदनान वी.एन.कजरिया खर्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र है, वहीं शाकीफ कयूम शाह हेलिट स्काई लविव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे है और दोनों अपनी यूनिवर्सिटी वाले शहर में ही निवासरत है। यूक्रेन-रूस के बीच तनाव बढ़ा तो इन दोनों नौजवानों के परिवार के लोगों की चिंताएं बढ़ी और उन्होंने टेलीफोनिक बातचीत करके अपने बच्चों की सलामती जानी। इस बीच दोनों देशों में जंग छिड़ जाने पर एकाएक परिवार के लोग परेशान हो गए। युद्ध की स्थिति के बीच जहां पूरा परिवार टेलीविजन पर नजर टिकाए हुए है, वहीं बच्चों से सम्पर्क करके उनके सलामत होने की पुष्टि लगातार की जा रही है। परिवार के लोगों के मुताबिक फिलहाल दोनों सलामत हैं और जगह-जगह स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ टिके हुए है। अदनान जहां युद्ध की स्थिति में खुद को बचाने के लिए बंकर में शरण लिए हुए है, वहीं शाकीफ कयूम शाह अपने हास्टल में ही अन्य साथी छात्रों के साथ हैं। फिलहाल परिवार के लोग अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं और उनकी वापसी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उनकी आस व उम्मीदें उस वह रौशन नजर आने लगी, जब भारत सरकार की ओर से वहां फंसे भारतीय नागरिकों व छात्रों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। शनिवार को इसी बीच सूचना आयी कि रूस हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रोमानिया के बुखारेस्ट में एयर इंडिया की एक स्पेशल जहां लैंड हुई है। अदनान और शफीक के परिवार के लोग भी इस प्रयास में है कि उनके बच्चे जल्द से जल्द वापस अपने घर व वतन लौट आएं। इन छात्रों में अंतिम बातचीत में बताया कि फिलहाल वहां की स्थिति ठीक है और वे खाने–पीने व जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर आए हैं‚ लेकिन उन्हें पुनः बंकर में ही शरण लेनी है।
Name: Adnan Shah
Son of Munuwar Ali
Home district. Chandauli
Address. Village Digghi post basila district Chandauli Uttar Pradesh 232104
University Name: Kharkiv national medical university kharkiv Address.Nauky Ave, 4, Kharkiv, Kharkivs’ka oblast, Ukraine, 61000
Student Name: Shaquif Kayum Shah
Father Name Shahajad Ahamad
Home District chandauli
Address: Village- Digghi, Post- Basila, District Chandauli, Uttar Pradesh232104
University: danylo halytsky lviv national medical university
Address: Lviv, Pekarska St, 69, Lviv, Lviv Oblast, 79010