Young Writer, चकिया। नगर स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने रविवार को मोहम्मदाबाद गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान मुख्य वक्ता विश्व प्रकाश शुक्ला ने कहा कि कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है, केवल उसका असर कम है। उसके संक्रमण से बचने के लिए दैनिक जीवन में साफ-सफाई 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करना पड़ेगा। इस दौरान स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने गांव की गलियों में झाड़ू लगाने के साथ ही रंगोली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सचेत रहने और प्रति व्यक्ति वैक्शिनेशन के सभी डोजों को लगाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान पवन कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार सहित तमाम स्वयं सेवी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।