इंडियन बैंक चोरीः सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने बैंक के मदद को बताया नाकाफी
Young Writer, चंदौली। यदि आप इंडियन बैंक शाखा चंदौली के लाकरधारी हैं और गत दिनों हुई चोरी में आपके लाकर से भी कीमती आभूषण व सामान चोरी हुए हैं तो यह खबर आपके काम की है। जिन लाकरधारियों के लाकर में सेंधमारी हुए है उन्हें बैंक उनके लाकर के किराए के सापेक्ष 100 गुना अधिक नुकसान की भरपाई करेगी। इंडियन बैंक के आला अधिकारियों द्वारा ब्रांच को गुरुवार को मेल भेजकर यह जानकारी दी गई है। यह जानकारी उस वक्त पटल पर आयी जब सपा नेता मनोज सिंह डब्लू (Manoj Kumar Singh W) अपने तय वायदे के मुताबिक गुरुवार को बैंक शाखा पहुंचे और इस बाबत जवाब-तलब किया तो ब्रांच मैनेजर द्वारा इस आशय की जानकारी दी गयी। हालांकि बैंक के इस निर्णय से मौके पर मौजूद लाकरधारी खासे दुखी व नाराज दिखे।
इस बाबत इंडियन बैंक चंदौली के लाकरधारियों का कहना था कि बैंक के लाकर में हम सभी के पुश्तैनी जेवरात व गहने थे, जिनकी कीमत काफी अधिक थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन गहरों को बैंक के लाकर में रखा गया था, लेकिन यहां भी उनकी पुश्तैनी व कीमती अमानत चोरों के हाथ लग गयी है। इससे लाकरधारियों को गहरा आघात लगा है। ऐसी स्थिति में बैंक मदद के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है। आरोप लगाया कि बैंक द्वारा इस बात लेकर भी डराया व धमकाया जा रहा है कि चोरी गए आभूषणों का अधिक उल्लेख करोंगे तो छापेमारी जैसी कार्यवाही भी हो सकती है। वहीं सपा नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि लाकरधारियों का चार सूत्रीय मांगें उन्हें दी गयी है और वह उसे लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे, ताकि जिनके गहरे व आभूषण आदि की चोरी हुई और इसवक्त उनका बड़ा नुकसान हुआ है। बैंक के साथ-साथ पुलिस प्रशासन उनकी मदद करे। उन्होंने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध बताते हुए सवाल खड़े किए। कहा कि इस चोरी में कहीं न कहीं बैंक कर्मियों की मिलीभगत है, अन्यथा लाकरों में सेंधमारी का सवाल ही नहीं उठता। क्योंकि जिस रात चोरी हुई उस दिन बैंक शाखा में बड़ी मात्रा में कैश रखा गया था, लेकिन चोरों द्वारा नकदी को छोड़कर आभूषणों की चोरी की गयी है, जिससे आमजन को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है और लोग हाल-परेशान है। खासकर उन लोगों की नींद उड़ी हुई है जिनके परिवार में बेटियों की शादी है और वे इस नुकसान के कारण जेवरात आदि बंदोबस्त नहीं कर सकते।