डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मंगलवार को सादगी के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष कुमार सिंह को अध्यक्ष व शमशुद्दीन को महामंत्री निर्वाचित किया। वरिष्ठ अधिवक्ता व चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की और शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने का संकल्प भी दिलाया। निर्वाचन प्रक्रिया मुकम्मल होने के बाद साथी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की कड़ी में 14 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी। सभी पदों पर एकल नामांकन के साथ ही सभी सदस्यों की आम सहमति के बाद सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन कर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार ने एक बार फिर आपसी एकता व समन्वय का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत किया। नवगठित इकाई में संतोष कुमार सिंह को अध्यक्ष एवं शमशुद्दीन को महामंत्री चुना गया। इसके साथ ही राजेश कुमार मिश्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उज्ज्वल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, योगेंद्र सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रीता भारती संयुक्त सचिव, गोविन्दा गोस्वामी पुस्तकालय मंत्री, योगेश कुमार विमल को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी 25 जनवरी को चंदौली तहसील में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता साथियों के हितों का संरक्षण करना प्राथमिकता होगी। साथ ही चंदौली कचहरी को सुविधाओं से लैस करने तथा जिला न्यायालय भवन निर्माण की लड़ाई को कायम रखना प्राथमिकता होगी। कहा कि चंदौली का न्यायिक परिसर में कई अव्यवस्थाएं है, जिनकी लड़ाई लम्बे समय से लड़ी जा रही है। प्रयास होगा कि इस लड़ाई को आगे आने वाले दिनों में मुकाम दिया जाय। इस अवसर पर पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह, शहाबुद्दीन, विद्याचरण सिंह, झन्मेजय सिंह, आनन्द कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामप्रकाश मौर्य, राजेंद्र प्रसाद पाठक आदि उपस्थित रहे।