Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र‚ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है जो जनपद अंतर्गत अपने–अपने विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद रहकर चुनाव संबंधित गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखेंगे।
मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए तमिलनाडु कैडर के आईएएस अनिल मेश्राम को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जो गोदावरी गेस्ट हाउस रेलवे सूट नंबर-1 मुगलसराय सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे और इनके मुलाकात की जा सकती है। इनका सम्पर्क सूत्र 6387556619‚ जिस पर चुनाव संबंधित सूचनाएं व शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। वहीं सकलडीहा के लिए पंजाब कैडर के आईएएस कैप्टन करनैल सिंह को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 6387562122, 9452632914 है। इनके लाइजन अधिकारी के रूप में वाणिज्य कर आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह तैनात किया गया है। सैयदराजा विधानसभा के लिए तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी बी शांथा को नियुक्त किया गया है‚ जो पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस चंदौली में दोपहर 12 से दो बजे तक आमजन व चुनाव संबंधित लोगों से मुलाकात करनेंगी। इनका मोबाइल नंबर- 9452632914, 8957231414 है। इनके लाइजन अफसर अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सलील कुमार होंगे। चकिया विधानसभा के लिए उडीसा कैडर के आईएएस डीवी स्वामी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। ये कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में शाम 04:30 से 05:30 तक आमजन से मुलाकात करेंगे। इनका सम्पर्क/मोबाइल नंबर- 9452943738 है। इनके लाइजन अधिकारी सहायक महानिरीक्षक निबंधन देवेन्द्र सिंह होंगे। वहीं व्यय प्रेक्षक के रूप में नीति आयोग के निदेशक भारतीय सिविल लेखा सेवा के संतोष कुमार होंगे। जिनका मोबाइल नंबर 8957222422 है। जो गोदावरी गेस्ट हाउस (रेलवे) सूट नंबर-3 मुगलसराय में 11:00 से 1:00 दोपहर एक बजे तक आमजन से मुलाकात करेंगे। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित किसी भी समस्या या सुझाव के लिये उपरोक्त नंबरों एवं स्थान पर संपर्क किया जा सकता है।