Young Writer, शहाबगंज। आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को ठेकहां गांव में शहीद धर्मदेव गुप्ता के परिवार में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र सोनहुल चकिया के असिस्टेंट कमांडेंट जय सिंह राज पुरोहित व चकिया कोतवाल राजेश यादव पहुंचकर शहीद के परिवार को साड़ी, कपड़ा, गमछा, कुर्ता, मिठाई व मोमेंटो दिया। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट जय सिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं जब भी जरूरत पड़ी तो हमें एक बार जरुर सूचना देकर अपने यहां बुलाइए जो भी हो सके हम लोग पूरी मदद करेंगे। वहीं चकिया कोतवाल राजेश यादव ने कहा कि शहीद धर्म देव गुप्ता के चले जाने से बहुत ही अपूरी क्षति हुई है। इस दुःख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करते हैं हम सभी लोग आपके परिवार के हैं आने वाले समय में भी हम लोग आपके साथ रहेंगे आपके परिवार को जो भी जरूरत पड़ेगी हम लोग पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान सजाउद्दीन, सीआरपीएफ के जवान चकिया पुलिस व शहीद की पत्नी मीना देवी पिता रामाश्रय गुप्ता, माता कृष्णावती मौजूद थीं।