28.2 C
Chandauli
Wednesday, October 22, 2025

Buy now

शिक्षा व बेटियों की शादी में सहयोग करेगा पासवान समाज

- Advertisement -

गंजी प्रसाद बालिका इंटर कालेज में होली मिलन समारोह आयोजित

Young Writer, नियामताबाद। पासवान दुसाध समाज की ओर से अलीनगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वजातीय बंधुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही समाज में शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प लिया। सभी ने एकजुटता का आह्वान करते हुए पासवान समाज की गरीब बेटियों की शिक्षा के साथ ही उनकी पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करने का निर्णय लिया। इसके अलावा समाज के सुख-दुख में निरंतर भागीदार बनने की अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई।

होली मिलन समारोह में उपस्थित पासवान समाज के लोग।

इस दौरान समाज के युवा राजनेताओं व वरिष्ठ सदस्यों ने उत्साह के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी प्रदर्शित किया। कहा कि समाज ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है। ऐसे में आज समाज के कमजोर वर्ग की मदद के लिए हम सभी को मिलकर आगे आना होगा। समाज की दशा व दिशा में उचित बदलाव तभी आएगा, जब समाज शिक्षित हो। आज बहुत से परिवार के बच्चे अपनी गरीबी व आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई लिखाई से वंचित होकर अपना व अपने परिवार का पेट पालने की जुगत में लग जाते हैं। यह दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन हाथों में कलम, कापी होनी चाहिए, वही हाथ काम ढूंढ रहे हैं। ऐसे गरीब वर्ग तक हम सभी अपनी पहुंच स्थापित कर उनकी मदद को आगे आना होगा। कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आगे आने वाले दिनों में समाज के बच्चे पढ़-लिखकर इंजीनियर, डाक्टर, अफसर व सरकारी सेवाओं से जुड़ें, तभी समाज आर्थिक, सामाजिक व राजैनतिक दृष्टिकोण से मजबूत होगा। यह संकल्प तभी पूरा होगा जब हम सभी मिलकर समाज को सशक्त व शिक्षित बनाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कमलेश पासवान, शिव तपस्या पासवान, बंशराज पासवान, राममूरत पासवान, महेंद्र पासवान, संजय पासवान, लक्ष्मण पासवान, अरविंद पासवान, दिलीप पासवान, शशि पासवान, शिवपूजन पासवान, प्रेम पासवान, ज्ञानवती पासवान, चंदन पासवान, अरुण पासवान, जीउत पासवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights