Young Writer, सकलडीहा। शासन की ओर से अपात्र लोगों को अपना राशन कार्ड विभाग को सौपने का सूचना जारी किया गया था। इस क्रम में सकलडीहा तहसील के 150 सम्मानित नागरिकों ने अपना राशन कार्ड कार्यालय पहुंचकर विभाग को सौपने का पहल किया है। सम्मानित नागरिकों के इस पहल से अब पात्र लोगों को लाल कार्ड से लेकर पाथगृहस्थी के कार्ड बनाने में विभाग को सहुलियत होगा। इसके साथ ही गांव गांव में राशन कार्ड सत्यापन का कार्य भी शुरू करा दी गयी है। तहसील से लेकर जिला कार्यालय तक राशन कार्ड बनवाने और यूनिट बढ़वाने के लिये पात्र लाभार्थी चक्कर काट रहे थे। इस समस्या को शासन की ओर संज्ञान में लेते हुए अपात्र लोगों को कार्ड वापस करने का प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी थी। वापस नही करने पर रिकवरी के साथ कार्रवाई की चेतावनी दिया गया था। इस क्रम में सकलडीहा तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लॉक में डेढ़ सौ सम्मानित नागरिकों ने स्वंय पहुंचकर अपने से कार्ड को वापस करने की लिखित रूप से पत्र दिया है। नागरिकों के इस पहल से अब गरीब पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड बनने का रास्ता सुलभ होगया है। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि सम्मानित नागरिकों के पहल से गरीबों का कार्ड बनना सुलभ होगा। गांव गांव में सत्यापन कार्य भी शुरू कराया गया है। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा, विक्रांत श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।