6.3 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

सावधानः चंदौली में एक दर्जन मिले कोरोना के नए मरीज

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। कोरोना को लेकर यदि आप बेपवाह है तो सतर्क और सावधान हो जाइए‚ क्योंकि चंदौली जनपद एक बार फिर तेजी से कोरोना की गिरफ्त में आता दिख रहा है। चंदौली में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आना स्वास्थ्य महकमे‚ जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय है। लिहाजा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क है जरूरी और दो गज की दूरी के नियमों का पालन अब आवश्यक से अनिवार्य हो गया है। इसमें किसी भी प्रकार की चूक से कोरोना का बड़ा विस्फोट हो सकता है। लिहाजा सतर्क और सावधान रहकर संक्रमण को फैलने से रोके और खुद भी संक्रमित होने से बचें।

गुरुवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है। 1676 लोगों के सैंपल लिए गए। संक्रमितों में छह पुरुष व छह महिलाएं हैं। सभी संक्रमित स्थानीय निवासी हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक शहाबगंज, नियामताबाद, चहनियां और चकिया ब्लाक में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सात पीडीडीयू नगर के निवासी हैं। एक व्यक्ति वाराणसी जिले से संबंधित है। जिले में कोरोना के अब तक 16,239 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 29 और 15853 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

सकलडीहा इंटर कॉलेज में 576 विद्यार्थियों का हुआ टीकाकरण

सकलडीहा। शासन की निर्देश पर 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में गुरूवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 576 छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की चार टीम मौजूद रहे।
कोरोना महामारी को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में इंटर कॉलेज में 285 छात्राओं और 291 छात्रों को कोरोना महामारी का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष के छात्राओं को टीकाकरण किया गया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के सभी छात्रों को अभियान चलाकर टीकाकरण किया जायेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. एसके लाल, जेपी शर्मा, सत्यमूर्ति ओझा, अनिल कुमार, रविता सिंह, घनश्याम गुप्ता, जेपी यादव, प्रमोद पांडेय, अनिल सेठ, गिरीश चंद, सुरेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights