क्रीं कुंठ मठ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम ने भी लिया जायजा
Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में पांच दिसंबर को होने वाले प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम तथा पर्यटन विभाग के द्वारा मठ के विकास कार्यक्रम शिलान्यास को लेकर के गुरुवार को आईजी एसके भगत, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व बाबा कीनाराम व क्रीं कुण्ड मठ वाराणसी के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम ने मठ का मुआयना किया। सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। बाबा कीनाराम मठ के प्रबन्धक मेजर अशोक सिंह व संयोजक अजीत सिंह ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी बाबा सिद्धार्थ गौतम को दी।
विदित हो कि पांच दिसंबर के आगमन की तैयारियों को लेकर के साफ-सफाई तथा पूजा पाठ तथा विधिवत परंपरागत तरीके से कार्यक्रमों के बारे में बताया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों तथा क्षेत्रीय भक्त जनो ने बाबा कीनाराम व बाबा सिद्धार्थ गौतम का आशीर्वाद लिया। आगे की तैयारियों के संदर्भ में बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि विधिवत तैयारियां जोरों पर है उनके आगमन के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस दौरान जिले की पूरी प्रशासनिक अधिकारी संग पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल, सभा स्थल, मंदिर परिषर सड़क मार्ग का निरीक्षण किया तथा समुचित ब्यवस्था के लिए आईजी व मंडलायुक्त ने अधीनस्थों को समुचित व्यवस्था की चार दिसंबर तक मुकम्मल करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोकनाथ महाविद्यालय के प्रवन्धक धनंजय सिंह, प्राचार्य विपिन सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंह, पंकज पाण्डेय, प्रधान रमाकांत यादव मौजूद रहे।
