Young Writer, कमालपुर। चंदौली पत्रकार संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए धीना थाना क्षेत्र के रैथा ग्राम में वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर के आवास पर शनिवार को पत्रकारों की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत को मजबूत बनाने के लिए जनपद चंदौली का जिलाध्यक्ष सुनील सिंह को उपस्थित सदस्यों द्वारा चुना गया।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा की सगठन को पूरे जनपद में स्थापित करके पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा। साथ ही संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन चंदौली जनपद में कराया जाना प्रस्तावित है। कहा कि पूरे जनपद में इस सगठन का गठन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अवगत कराएं। इस अवसर पर अंजनी सिंह, जमील खां, जलील अहमद, शंकर गुप्ता, नीरज अग्रहरी, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, अख्तर अली, अनिल सिंह, राहुल सिंह, सत्येन्द्र यादव, बैरिस्टर यादव, फखरे आलम उपस्थित रहे।