वाराणसी की घटना के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर दिखे गंभीर
Young Writer, चंदौली। वाराणसी समेत सोनभद्र व अन्य ईवीएम को लेकर मचे कोलाहल के बीच मंगलवार की शाम चंदौली के सपाई व अन्य दलों के नेता-कार्यकर्ताओं की भी एकाएक नवीन मंडी समिति स्थल स्थित स्ट्रांग पर जमे नजर आए। यह भीड़ उस वक्त बढ़ी और सतर्क नजर आयी जब लखनऊ में अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता कर ईवीएम की सुरक्षा के साथ ही प्रशासन की शुचिता पर सवाल खड़े कर दिए। इनके आह्वान पर खासकर सपाइयों ने स्ट्रांग रूम व ईवीएम की व्यक्तिगत घेरेबंदी को मजबूत कर दिया।
चंदौली नवीन मंडी में सपाइयों के साथ मौजूद सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव ने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन व प्रदेश के शासन व्यवस्था से विश्वास उठ चुका है। विधानसभा चुनाव-2022 में आमजन ने अपना जो मत दिया है उसकी शुचिता को बनाए रखने के लिए आज हम सभी यहां इकट्ठा है, ताकि जनता के मतों में समाज विरोधी लोगों व कतिपय अफसरों की सेंधमारी को रोका जा सके। बताया कि मतों की सुरक्षा के लिए चंदौली के सपाई नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं। कहा कि स्ट्रांग रूम के पीछे रास्ते पर अंधेरा है जहां जिला प्रशासन प्रकाश की व्यवस्था करे, ताकि वहां होने वाली गतिविधियों पर हमारी नजर बनी रहे। इसके साथ ही बीच में एक बड़ा एलईडी टीवी लगा दें, जिस पर सभी विधानसभा के स्ट्रांग रूम के दरवाजे का प्रसारण दिखाया जाए। कहा कि जिस तरह से बनारस, सोनभद्र, सुल्तानपुर, बरेली में ईवीएम व बैलेट पेपर मिलने की घटनाओं से जिला प्रशासन पर लोगों का अविश्वास गहरा गया है। कहा कि मतगणना मुकम्मल होने तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहरा देने का काम करेंगे। इस दरम्यान लाइट लेकर सपा कार्यकर्ता सतर्क मोड़ में नजर आए। जब भी कोई वाहन स्ट्रांग रूम के ईद-गिर्द दिखाई देती वहां मौजूद सपा कार्यकर्ता लाइट लेकर उसकी तफ्तीश व जांच-पड़ताल में जुट जा रहे थे। इस अवसर पर महेंद्र यादव माही, इमरान सिद्धकी, राजेश यादव, अरविंद यादव बाबू लाल यादव अर्जुन अग्रहरि, अजय यादव, नंदू राम‚ कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।