Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक में चोरी की वारदात देने वाले आरोपियों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इंडियन बैंक में सेंधमारी कर लाकरों को निशाना बनाने वाले कुल आठ चोरों पर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट लगाया है, जिसमें एक महिला चोर भी शामिल है।
विदित हो कि 30 जनवरी की रात चंदौली इंडियन बैंक शाखा में सेंध लगाकर लाकरों में रखें आभूषण व अन्य कीमती सामान चोर चुरा ले गए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने डूग्गू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज् झारखंड, पवन शाहा पुत्र शम्भू नाथ साहा निवासी बेगमगंज थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड, मिट्ठू मंडल उर्फ मिथुन पुत्र शिवशंकर निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज, गौरव कुमार मंडल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मंडल निवासी जामनगर थाना राजमहल जिला साहिबगंज, भानू प्रताप सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी नगर पालिका कालोनी दारानगर थाना गोविन्दनगर जिला कानपुर, पूजा पत्नी गोपी निवासी जंगलपाड़ा थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड, आलोक कुमार पुत्र श्रवण मलाकान्त निवासी जंगलपाड़ा थाना राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड, सोनू खां पुत्र अफसर खां निवासी नईबाजार थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार के विरुद्ध चंदौली थाने मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाला उक्त गिरोह के सदस्य बेहद शातिर हैं। जिन पर चंदौली थाना पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्याही की गयी है।