मुगलसराय पुलिस ने बरामद किया चोरी के आठ एटीएम
Young Writer, चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच के दौरान गल्ला मंडी के समीप जीटीआर ब्रिज के पास से सोमवार की मध्यरात्रि के बाद एक व्यक्ति को पकड़ा, जो लोगों को एटीएम कार्ड धोखाधड़ी करके बदलकर पैसा निकालने के काम में लिप्त था। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से आठ अदद एटीएम बरामद हुए।
कोतवाल ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शुभम सिंह, मूसा नगर कानुपर देहात जनपद का निवासी है। अभियुक्त के पास से आठ चोरी के विभिन्न बैंकों के एटीएम व लाल रंग की मोटर साइकिल यूपी 77 एजे 1845 हीरो एक्सट्रीम बरामद हुआ। वाहन को ई चलान एप के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम शुभम सिंह अंकित मिला, जिसका चालान अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनके खाते से पैसा निकाल लेता था। अमूमन अपरिचित लोगो से भिन्न भिन्न स्थानों से एटीएम से पैसा निकालते समय धोखा देकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालता था। मुगलसराय कोतवाल ने बताया कि शुभम सिंह की गिरफ्तारी व बरामदगी तथा एटीएम फ्राड के संबंध में थाना मुगलसराय मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस गिरफ्तारी से एटीएम बदल कर दूसरे पैसे निकालने व अन्य एटीएम सम्बन्धित फ्राड पर अंकुश लगेगा। पकड़े गए आरोपी के पास से यूके बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड बरामद हुआ है, जो विभिन्न धारकों के नाम से जारी किया गया है। टीम में रमेश यादव, महमूद आलम अंसारी, पंकज कुमार यादव आदि शामिल हैं।