Young Writer, नौगढ़। तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत मनबढ सफाईकर्मी द्रारा मोबाइल फोन पर एसडीएम व तहसीलदार बनकर लोगों को धमकाने का विरोध करने वाले लोगों को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी आदि आरोपों के मामले में गुरुवार को एक और प्रार्थना पत्र नौगढ थाने पर दिया गया है। जिसपर आरोपों की जांच करने में थाना पुलिस जुट गयी है।
बताया जाता है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदतपुर गांव निवासी सफाईकर्मी सुनील कुमार पंडित नौगढ़ तहसील कार्यालय से संबद्ध होकर तहसीलदार का वाहन चालक है। जिसके द्वारा अभी बीते वर्ष में गांव की आंगनबाड़ी की दबंगई से पात्रों को नहीं मिलने वाले लाभ के बारे में शिकायत करने वालो को जमकर गाली गलौज व अनेकानेक धमकी भी दी गई थी। जिसका प्रार्थना पत्र चकरघट्टा थाना व संपूर्ण समाधान दिवस मे दिए जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुयी।जिससे उसका मनोबल और काफी बढ़ा हुआ है। नौगढ़ थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव निवासी रफूद्दीन ने गुरुवार को नौगढ़ थाने पर तहरीर देकर के बताया है कि उक्त सफाईकर्मी द्रारा मुझपर दबाव बनाकर के मुझसे अपने मनमर्जी का काम कराना चाहता था जिसका विरोध किए जाने पर मेरे साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिया है, तभी से हम परिजनों सहित काफी डरे सहमे व भयभीत हैं।