मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस ने चंदरखा अंडर पास के समीप से दबोचा
Young Writer, चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को मां कालिका ढाबा के संचालक विनीत सिंह की हत्या प्रकरण का खुलासा किया। पुलिस दल ने हत्या को अंजाम देने वाले नौकर दिनेश राजभर को चंदरखा अंडर पास के समीप धर-दबोचा। पूछताछ के पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक गले से निकाली गई सोने की चेन तीन टुकड़े व खून लगा शर्ट बरामद किया गया है। इस मामले का खुलासा एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने पुलिस लाइन में किया है।
उन्होंने बताया कि अलीनगर क्षेत्र के चंदरखा ग्राम में नेशनल हाईवे पर स्थित मां कालिका ढाबा संचालक भोजापुर निवासी विनीत सिंह की हत्या बीते 15 नवंबर को उनके ही ढाबे पर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी अंशू सिंह ने अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसपर एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम गठित कर हत्यारे की गिरफ्तारी और मामले का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था। इस क्रम में अलीनगर, स्वाट व सर्विलांस की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल नौकर सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरायणपुर ग्राम निवासी दिनेश राजभर को अलसुबह चंदरखा अंडर पास स्थित सर्विस लेन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी राजीव सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप यादव के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।