धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर में चोरों ने घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम
Young Writer, कमालपुर। धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाडपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने अनिल बिंद के घर में सेंध लगाकर घुस गए। इसके बाद अंदर रखा 92 हजार रुपए नकदी सहित आठ थान गहना चुरा लिया। चोरी गए सामान में मारवाड़ी नथुनी, कर्धनी, मेहदी छल्ला चांदी चोटी छल्ला, मंगलसूत्र, झुमका सोने की सिकड़ी सहित अटैची कपड़े आदि सामान चोरी ने अपने साथ ले गए। इसके अलावा चोरों ने दो बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा दो बैंको के पास बुक को अपने साथ ले गए।
कवई पहाड़पुर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहूंचे जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने मौके पर पहुंचे और इन नेताओं ने भुक्तभोगी को आर्थिक मदद की और चोरी गए सामानों को पता लगाने के लिए धानापुर पुलिस को भी अवगत कराया। भुक्तभोगी की पत्नी आशा देवी ने बताया कि रात्रि में बाक्स टूटने की आवाज आई तो नींद खुल गई। इसके बाद जब अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर आलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा बाक्स गायब था। साथ ही नीचे दीवार में बड़ा छेद था। यह देखकर आशा देवी शोर मचाने लगी। शोरगुल सुनकर चोर मौके से फरार हो गए, लेकिन आशा देवी घर के भीतर अलमारी में रखा पैसा व गहना गायब देख था, जिसे देकर वह मूर्छित होकर गिर गई। घर वाले बताते हैं कि भैंस गाय बेचकर पैसे इकट्ठा किया गया था घर में काम लगा था। पैसों और गहनों की चोरी होने से पति-पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। भुक्तभोगी ने शनिवार की सुबह धानापुर थाने में चोरी की लिखित सूचना दे दी है। बताते हैं कि भुक्तभोगी अनिल व पत्नी रात में खाना खाकर बगल के कमरे में सो रहे थे।चोर मध्य रात्रि में पीछे से नकब लगाकर कमरे में प्रवेश कर घर मे रखे बॉक्स व अलमारी को तोड़कर उसमे रखे नगदी व गहने लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने मामले को सज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।