चकिया। वार्ड नंबर-6 स्थित कचहरी परिसर में मंगलवार रात स्टाम्प वेंडरों के रखे गए बक्सा को तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के स्टाम्प पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह कचहरी में नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं ने चोरी की हुई घटना की जानकारी दी।
बीते मंगलवार की सायं स्टाम्प वेंडर कचहरी बंद होने के बाद बाक्स में स्टांप रखकर ताला बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने इत्मीनान से कचहरी परिसर में स्टाम्प वेंडर नजरे आलम, संतोष त्रिपाठी, दूधनाथ यादव, राम भवन सिंह, शुभम पांडेय, सुभाष एडवोकेट, सर्वजीत पांडेय के बक्शों का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए के स्टाम्प चोरी कर लिए। बुधवार की सुबह मामले की जानकारी होते ही अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंच गए। नाराज अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को बताया कि कचहरी परिसर वह उसके बाहर हुई चोरी का अब तक पर्दाफाश पुलिस नहीं कर पाई है। अधिवक्ताओं ने रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से दो होमगार्डों कि ड्यूटी लगाने और पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश नारायण तिवारी, श्याम नारायण सिंह, सुभाष मौर्य, प्रदीप जायसवाल, विजय यादव, रविंद्र पांडेय, वशिष्ठ मौर्य, जयप्रकाश मौर्या, प्रदीप जायसवाल, नारायणदास यादव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।