Young Writer, नौगढ़। मतदान तिथि की पूर्व संध्या पर सपा नेता यशवंत सिंह यादव पर मारपीट का मामला दर्ज किए जाने से क्षुब्ध सपाइयों ने सोमवार को सायंकाल नौगढ़ थाना गेट पर प्रदर्शन करके आक्रोश का इजहार किया। बताया जाता है कि लौवारी कला गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भाजपा बूथ अध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल को धमकी देकर के सपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव दिया जा रहा था। जिसपर नानूकर करने से लात घूंसों से मारकर घायल कर दिया गया था। पीड़ित ने नौगढ थाने में तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा.राजू पटेल द्रारा पीड़ित का चोट के सापेक्ष मेडिकल रिपोर्ट नहीं देने से क्षुब्ध भाजपा नेताओं ने चिकित्सक कक्ष में ताला जड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान व पांच समर्थकों के खिलाफ 323, 504, 506, 147, 171बी धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में अजय तिवारी जयप्रकाश उर्फ शेरु यादव कैलाश यादव त्रिभुवन यादव शेखर यादव गुरु प्रसाद यादव सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।